JHARKHAND NEWS : जिस तरह से मुफ्त बिजली देकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज है. ठीक उसी तर्ज पर अब झारखंड सरकार भी चल रही है. पहले तो 125 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही थी, लेकिन अब तो 200 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा झारखंड की चंपाई सोरेन की सरकार की ओर से कर दी गई.
झारखंड में विधानसभा चुनाव के अभी 4 माह ही बचे हुए हैं. ऐसे में झारखंड सरकार की ओर से 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा को मास्टर स्ट्रोक ही माना जा रहा है. इसी बहाने झारखंड की इंडी सरकार फिर से सत्ता पर वापसी के लिए आने वाले अड़चनों को दूर कर रही है.
मध्यम वर्गीय परिवार को बड़ी राहत
200 यूनिट तक बिजली फ्री देने पर मध्यम वर्गीय परिवार को बड़ी राहत मिलेगी. उन्हें बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा. जिनका बिजली बिल 200 यूनिट से ज्यादा आएगा उन्हें पूरा बिजली बिल देना पड़ेगा.