RAJ TINKU
Ranchi : झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड में बगैर किसी स्थानांतरण नीति के मनमाने ढंग से किए गए तबादले के विरोध में बीते 6 दिनों से मुख्यालय में अनशन पर बैठे बैंक कर्मियों के धरने के कारण बैंक का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है. साथ ही, बैंक का करोड़ों का लेनदेन प्रभावित है. यहां जानना जरूरी है कि हड़ताल की वजह से मुख्यालय में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ऑफिस न आकर घर से कामकाज कर रहे हैं.
15 अगस्त तक पूरा करना है लक्ष्य
इस बीच भारत सरकार का महत्वाकांक्षी परियोजना लैंपस/पैक्स का कंप्यूटराइजेशन हेतु फील्ड विजिट रिपोर्ट (FVR) प्रक्रिया 1500 लैंपस-पैक्स में 15 अगस्त तक किया जाना है. इसमें अब तक 99 लैम्पस-पैक्स का कार्य पूरा हो पाया है. स्पष्ट है 15 अगस्त तक लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा. देखा जाए तो तबादले के कारण यह काम प्रभावित हुआ है. क्योंकि नए कर्मियों के लिए इतने कम समय में फील्ड विजिट करना और ऑनलाइन रिपोर्ट अपलोड करना संभव नहीं है. बरिए पदाधिकारी भी इस महत्वकांक्षी परियोजना की अनदेखी कर रहे हैं.
महाधरना में ये रहे शामिल
इधर, महाधरना में राकेश कुमार, दीपक शर्मा,राजीव रंजन,सुबल चन्द्र मंडल,अटल कुमार,संतोष कुमार,तिलक देव,अमृता महतो,अविनाश कुमार, मुकेश साव, निखिल बंका, हीरा लाल राउत, आशीष कुमार, राजीव कुमार, रजत सिंह,कमलेश कुमार एवं अन्य लोग शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : झारखंड के सिखों का अधिकार रहेगा बरकरार, कहा-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने