झारखंड : राज्य के हजारीबाग जिले में रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद आपसी भिड़त हो गई. इस दौरान पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना भी घटी.
जानकारी के मुताबिक मंगला जुलूस के दौरान झंडा चौक के पास आपत्तिजनक नारा लगाने के बाद विवाद बढ़ा. उसके बाद दोनों ओर से पथराव हुआ. पत्थरबाजी के बाद हुड़दंगियों ने तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. घटना मंगलवार की रात सदर थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास स्थित जामा मस्जिद के पास हुई. इस बीच भीड़ पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने हवाई फायरिंग की, वहीं आंसू गैस के गोले भी छोड़े गएं. मौके पर हजारीबाग एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहें. इस दौरान घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है.