Home » Jharkhand : चोरी की वाहन से घूमते पकड़ाया, सहयोगियों के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी मंशा, कई मामलों का वांछित अपराधी सद्दाम भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Jharkhand : चोरी की वाहन से घूमते पकड़ाया, सहयोगियों के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी मंशा, कई मामलों का वांछित अपराधी सद्दाम भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Ranchi : राजधानी रांची में सघन वाहन चेकिंग के दौरान मोराबादी टीओपी के पास से गाड़ी में फर्जी नंबर लगाकर चल रहे एक व्यक्ति संजय सिंह को पुलिस ने धर-दबोचा. वह राजधानी के बरियातू का रहनेवाला है. पुलिस की पूछताछ में उसने अपने दो सहयोगियों रातू थाना क्षेत्र के विशाल स्वासी और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र मधुकम के रहनेवाले विक्की साव का भी नाम लिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुये उन दोनों को भी धर दबोचा. इस पूरे मामले की जानकारी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने एक प्रेस कांफ्रेस में दी. उन्होंने बताया कि वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है. उनकी निशानदेही पर इस मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. (नीचे भी पढ़ें)
इधर, राजधानी रांची के मेन रोड के सांप्रदायिक दंगे के आरोपी के आलावा एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित फरार अपराधी मोहम्मद सद्दाम को भी रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी भी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने एक प्रेस कांफ्रेस में दी. उन्होंने कहा कि पुलिस को मोहम्मद सद्दाम की तलाश सरगर्मी से थी. इसके लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया है.