Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा स्थित हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन, एचईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को सभी प्लांट हेड और निदेशक का घेराव किया और कई घंटों तक उन्हें बंधक बनाए रखा. इसे लेकर मौके पर देर तक गहमागहमी बनी रही.
प्रबंधन रवैये के रवैये के प्रति दिखी गहरी नाराजगी
इस दौरान बताया गया कि बीते 17 महीने से अधिकारियों को और 13 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. इसी को लेकर अधिकारियों के साथ कर्मचारियों में भी भारी नाराजगी देखी गई. सभी एचईसी कर्मी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एडमिन बिल्डिंग पहुंच गए और निदेशक कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान अभियंताओं ने कहा कि प्रबंधन के गलत रवैया के कारण आज एचईसी के कर्मियों के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ गई है. इनका कहना है कि पिछले नवंबर महीने से अप्रैल माह तक आंदोलन किया गया था. उस समय उन्हें प्रबंधन की ओर से आश्वासन मिला था कि वेतन का भुगतान समय पर होगा, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-पुलिस की आंखों पर मिर्ची पाउडर रगड़कर वैन से भागे 3 कैदी