अभिषेक पाठक
रांची।
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को रविवार देर शाम कोलकाता में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।हालांकि कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी किस मामले में की है। अब तक यह साफ नहीं हुआ है। अधिवक्ता राजीव कुमार के पारिवारिक सदस्य ने इस बात की पुष्टि की है। उनके एक करीबी रिश्तेदार ने कहा कि राजीव कुमार अपने बेटे के साथ कोलकाता गए थे। वह किसी निजी कार्य से कोलकाता गए थे। जहां से उनकी गिरफ़्तारी की सूचना मिली है।अधिवक्ता राजीव कुमार को हेयर स्ट्रीट थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वहीं कुछ नगद राशि भी बरामद किये जाने की सूचना है। झारखंड बर काउंसिल इस मामले को लेकर गंभीर है। जानकारी यह भी है कि राजीव कुमार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के एक केस में पैरवी के लिए कोलकाता गए थे। इसी दौरान उन्हें बड़ा बाजार स्थित हैरिसन रोड के एक मॉल से हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि मेन रोड में 10 जून को हुए हिंसक उपद्रव की एनआईए जांच के लिए जनहित याचिका पंकज कुमार यादव ने दायर की है। इसकी पैरवी अधिकवक्ता राजीव कुमार ही कर रहे है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों के सेल कंपनी में निवेश, हेमंत सोरेन के अनगड़ा में माइनिंग लीज आवंटन, खूंटी में मनरेगा घोटाले में आईएस पूजा सिंघल सहित अन्य की गिरफ्तारी से जुड़ी जनहित याचिकाओं में भी अधिवक्ता राजीव कुमार पैरवीकार है।