Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी मामले में ईडी से जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी. ईडी को हाईकोर्ट में 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है. बता दें कि ईडी द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर हेमंत सोरेन ने न्यायालय में याचिका दायर की थी. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने भूमि घोटाला मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इस गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई इस इंकार करते हुए हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट में अपील करने को कहा था. इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच ने की. मामले में अधिवक्ता धीरज कुमार ने बताया कि अदालत ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किये जाने पर ईडी अधिकारियों से 9 फरवरी तक जवाब मांगा है. अब 12 फरवरी को इस मामले में विस्तृत सुनवाई होगी.