झारखंड : चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ दायर याचिया में PMLA कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने दोनो पक्षों की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. ज्ञात हो कि पूजा सिंघल को किसी भी विभाग की जिम्मेवारी नहीं देने को लेकर ईडी ने कोर्ट का रुख किया है. इस मामले में अब सुनवाई पूरी हो गई है. आगे कभी भी मामले में कोर्ट का फैसला आ सकता है.
यहां बता दें कि पूजा सिंघल को बीते दिनों कोर्ट से जमानत मिली थी. उसके बाद राज्य सरकार ने उनके निलंबन को वापस कर दिया. इसके साथ ही, पूजा सिंघल को बड़े विभाग की जिम्मेवारी दिये जाने की चर्चा भी शुरू हो गई थी. इस बीच ईडी कोर्ट पहुंच गई और गुहार लगाया कि फिलहाल सिंघल को कोई पद नहीं दिया जाए. इससे जांच प्रभावित हो सकती है. इससे पहले पूजा सिंघल को ईडी ने मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार किया था. वह करीब 28 महीने तक जेल में रही. हालांकि, बाद में नए कानून के तहत उन्हे जमानत मिल गई थी.