JHARKHAND WEATHER : मौसम विभाग की ओर से दिए गए पूर्वानुमान के हिसाब से ही झारखंड में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका प्रभाव ऐसा पड़ा है कि शहर और गांव पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में आम लोगों को खासा परेशानी हो रही है.
कड़ाके की ठंड के साथ ही कनकनी भी बढ़ गई है. सुबह जागने के बाद भी लोग बिस्तर पर ही दुबके रहने को विवश हैं. कनकनी ऐसी की सुबह दफ्तर जाने वाले लोग बहाने बना रहे हैं.
सुबह चल रही है सर्द हवाएं
पिछले तीन दिनों की बात करें तो सुबह के समय सर्द हवाएं चल रही है. सुबह मॉर्निंग वॉक करनेवाले लोगों को भी खासा परेशानी हो रही है. वे भी घर से बाहर निकलने से संकोच कर रहे हैं. अगर बाहर निकल भी गए तब लौटते समय ऐसा लग रहा है कि नहीं जाना ही बेहतर होता.
झारखंड के जिलों की न्यूनतम तापमान एक नजर में
राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान शनिवार को 8.1 डिग्री रहा. इसी तरह से जमशेदपुर शहर की बात करें तो इसका तापमान 9.2 डिग्री पर रहा. डालटेनगंज का 6.2 डिग्री, बोकारो का 7.2 डिग्री, चाईबासा का 8.2 डिग्री रहा. चतरा का 4.1 डिग्री, गुमला का 3.8 डिग्री, खूंटी का 4.4 डिग्री, गढ़वा का 5.4 डिग्री, गोड्डा का 7.5 डिग्री, धनबाद का 6.3 डिग्री, हजारीबाग का 8.1 डिग्री, गिरिडीह का 8.5 डिग्री, गढ़वा का 5.4 डिग्री और देवघर का 8.8 डिग्री मापा गया.