Ranchi : अप्रैल महीने के शुरुआती सप्ताह में राज्यभर में बढ़ती गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इस बीच रांची मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो पिछले 24 घंटों में पूरे झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. इस दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा राज्य के अन्य मुख्य शहरों के तापमान की बात करें तो राजधानी रांची में अधिकत तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि चाईबासा का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस और देवघर का तापमना 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. यदि आने वाले कुछ दिनों के मौसम के पूर्वानुमान की बात की जाए तो आगामी 10 अप्रैल तक झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. इस बीच 9 अप्रैल को झारखंड के दक्षिणी पश्चिमी मध्य भाग मे हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. हालांकि, 10 अप्रैल के बाद पूरे राज्य में अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. जाहिर तौर पर इस दौरान राज्यभर में अधिकतम तापमान में और बढ़ोत्तरी ही होगी. ऐसे में जरूरत है लोगों को गर्मी से बचाव के प्रति सावधान रहने की, ताकि उनकी परेशानियां कम हो सके.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : पत्नी से विवाद के बाद घर से लापता हो गया गोपाल