Ranchi : झारखंड विधान सभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन सोमवार को बेहद हंगामेदार रहा. दिन के 12.03 बजे स्थगन के बाद सदन में शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा नेताओं का हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान सभी वेल में पहुंचकर भाजपा नेता नारेबाजी करने लगे. इसी हंगामे के बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 11,988 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किए जाने की घोषणा स्पीकर ने की. वहीं, इस हंगामे के बीच स्पीकर भाजपा विधायकों से आसन पर जाने का आग्रह करते रहे.
विपक्ष ने अनुपूरक बजट पर खड़े किए सवाल
इस दौरान अनुपूरक बजट को लेकर विपक्ष ने कई सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अनुपूरक बजट लाने की अभी कोई आवश्यकता नहीं थी. इसके बदले सरकार को मूल बजट की ही राशि खर्च का विवरण देनी चाहिए. साथ ही, सरकार द्वारा मूल बजट से की गई उपलब्धियों की जानकारी देनी चाहिए थी. लेकिन मूल बजट का क्या हुआ, यह नहीं बताकर सरकार ने अनुपूरक बजट पेश कर जनता को ठगने का काम किया है
सत्ता पक्ष ने कहा-अनुपूरक बजट जनहित में
वहीं विपक्ष के आरोप पर सत्ता पक्ष ने कहा कि विपक्ष राज्य का विकास नहीं चाहती है. यही वजह है कि सरकार के हर फैसले और कदम पर बेतुका सवाल खड़े करती है. अनुपूरक बजट राज्य के विकास और जनता के हित को देखते हुए लाई गई है. इसे विभिन्न विकास कार्यों में सरकार इस्तेमाल कर राज्य की विकास की गति को आगे बढ़ाएगी.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सत्ता और विपक्ष आमने-सामने, अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन कर जताया एक-दूसरे का विरोध