झारखंड : राज्य में पहली फरवरी से ही ठंड में कमी आ गई है. दिनभर लोग गर्मी से परेशान रहे. इस बीच जगह-जगह पर आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे. इधर मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक मौसम इसी तरह का रहेगा. इस बीच किसी तरह का परिवर्तन अभी होने की उम्मीद नहीं है.
दो और तीन फरवरी को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम का मिजाज 2 फरवरी को आज की तरह ही रहेगा. सुबह के समय हल्के और मध्यम दर्जे का कोहरा रहेगा. इसके बाद आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. तीन फरवरी को भी सुबह के समय कोहरा या धुंध का सामना करना पड़ सकता है.
4 और 5 फरवरी को छा सकते हैं बादल
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 4 और 5 फरवरी को सुबह के समय कोहरा या धुंध का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद आसमान पर आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं.