हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग जिले के पदमा में बिहार के लखीसराय के रहने वाले ठेका मजदूर प्रवीण कसेरा (31) की गोली मारकर कल देर रात हत्या कर दी गई. उसका शव आज सुबह चांपीडीह नहर के पास से पुलिस ने बरामद किया. घटना में परिवार के लोग ठेकेदार रवि मेहता पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच एसआईटी गठित कर कर रही है.
रात के 10 बजे निकला था घर से
घटना के बारे में प्रवीण के परिवार के सदस्यों का कहना है कि ठेकेदार पर रुपये बकाया होने के कारण प्रवीण बार-बार रुपये की मांग किया करता था. इस बीच ठेकेदार गाली-गलौज कर उसे भगा देता था. घर पर भी कई बार ठेकेदार आया है और प्रवीण को धमकी देकर गया है.
नवमी मेला में गया था प्रवीण
परिजनों का कहना है कि प्रवीण रात को नवमी मेला में जाने की बात कहकर घर से निकला हुआ था. इसके बाद वह नहीं लौटा. रात को नहीं लौटने पर परिवार के लोग खासा परेशान हुए थे. इधर पुलिस का कहना है कि प्रवीण की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना की जांच अभी चल रही है.
