झारखंड : राजधानी रांची के सिरमटोली-मेकॉन व कांटाटोली फ्लाईओवर को एक दूसरे से जोड़ने के लिए कनेक्टिंग ब्रिज के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेज कर दी गई है. पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल रांची की ओर से भू-अर्जन कार्यालय को भेजी गई. अधियाचना के तहत शहर अंचल के सिरम मौजा के वार्ड संख्या 04, 05, 06 की जमीन का अधिग्रहण होगा. इसको शनिवार को ग्राम सभा होगी. इस दौरान संबंधित मौजों के भू-धारियों को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की ओर से कहा गया है कि सभी संबंधित कागजातों के साथ खतियान/डीड, लगान रसीद (अद्यतन), परिचय-पत्र की छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें. शहर अंचल कार्यालय में दिन के 12.30 बजे से ग्राम सभा होगी. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामसभा 6 जनवरी 2025 को शहर अंचल में किया जाना था, लेकिन सरकारी छुट्टी की वजह से इसे टाल दिया गया था. अब नए सिरे से समय निर्धारित की गई है. ग्राम सभा के बाद भू-अर्जन के नियम के तहत धारा-11 और उसके बाद धारा-19 प्रकाशित की जाएगी. बताया जाता है कि कनेक्टिंग ब्रिज के निर्माण में 175 करोड़ रुपए खर्च होने हैं. इसे लेकर पथ निर्माण विभाग की ओर से टेंडर भी जारी किया जा चुका है. अब कनेक्टिंग ब्रिज के निर्माण में आनेवाली अन्य बाधाओं को दूर किया जा रहा है. ताकि इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सके.