झारखंड : सूबे के लातेहार जिले में एक अजीबों-गरीब घटना सामने आई है. यहां रंगदारी वसूलने पहुंचे हथियारबंद उग्रवादियों पर ग्रामीण एकाएकट टूट पड़े और उनकी जमकर धुनाई कर डाली. इसमें एक उग्रवादी की मौत भी हो गई. घटना लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र का बारी रामपुर गांव की है. बीते देर रात घटी इस घटना में मरनेवाले की पहचान अभय नायक के रूप में की गई है. वह उग्रवादी संगठन का कमांडर बताया जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब सात उग्रवादी हथियार के साथ ईंट भट्ठों से रंगदारी वसूलने रामपुर गांव पहुंचे थे. उसी दौरान एक भट्ठे में रंगदारी को लेकर उग्रवादियों ने संचालक और मजदूरों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे भट्ठे में काम करनेवाले मजदूरों का गुस्सा उफान पर आ गया और देखते ही देखते सभी उग्रवादियों से जा भिड़े. मजदूरों का यह उग्र रूप देख उग्रवादी दंग रह गए. वे फायरिंग कर भागने लगें. तभी तीन उग्रवादियों को मजदूरों और ग्रामीणों ने धर दबोचा और उनकी जमकर पिटायी की. इस घटना में एक उग्रवादी बुरी तरह से घायल गया. इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों उग्रवादियों को गिरफ्त में ले लिया. पुलिस ने घायल उग्रवादी अभय नायक को चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.