Home » Jharkhand-Latehar Police In Action: लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, TPSC के 6 उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
Jharkhand-Latehar Police In Action: लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, TPSC के 6 उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
झारखंड : राज्य के लातेहार जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TPSC (तृतीय प्रस्तुति संघर्ष कमेटी) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत जिले के बालूमाथ में छह कुख्यात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से चार रायफल, एक ऑटोमैटिक रिवाल्वर और 1102 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. (नीचे भी पढ़ें)
पुलिस के हत्थे चढ़नेवालो में नारायण भोक्ता उर्फ आदित्य, आलोक यादव उर्फ अमरेश यादव, अमित दुबे उर्फ छोटे बाबा, महेंद्र ठाकुर, संजय उरांव उर्फ भगत और इमरान अंसारी शामिल हैं. ये पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं. इन सबों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. यह जानकारी लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में दी.
आस-पास के जिलों में भी थे सक्रिय
उनके मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि हेसाबार-भांग जंगल में TPSC के उग्रवादी हथियारों के साथ छिपे हुए हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं. इस पर बालूमाथ के एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई. उस टीम ने जंगल में घेराबंदी कर सभी उग्रवादियों को धर-दबोचा. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी उग्रवादी लातेहार, पलामू, गढ़वा और चतरा जिलों में सक्रिय थे. वे ठेकेदारों और कारोबारियों से जबरन लेवी वसूलते थे और लेवी की रकम नहीं देनेवालों की हत्या करने तक से नहीं हिचकते थे. हाल के महीनों में इन्होंने रेलवे और सड़क निर्माण कार्यों को भी बाधित करने का प्रयास किया था.
पुलिस के हत्थे चढ़ा नारायण भोक्ता पहले संगठन में सबजोनल कमांडर था. वह जेल से छूटने के बाद दोबारा संगठन में सक्रिय हो गया था. इसके अलावा आलोक यादव और अमित दुबे जैसे उग्रवादियों पर भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें फिरौती, हमला और हत्या जैसी आपराधिक वारदात शामिल है. आगे पुलिस इन उग्रवादियों से गहन पूछताछ करने में जुटी है. ताकि उनके नेटवर्क और संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों का पता लगाया जा सके. उग्रवादियों के खिलाफ लातेहार पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.