Home » Jharkhand-Mahua Maji Accident : सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में गंभीर, महाकुंभ से स्नान कर लौट रही थी रांची, लातेहार के पास हुआ हादसा, पुत्र-बहू भी जख्मी
Jharkhand-Mahua Maji Accident : सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में गंभीर, महाकुंभ से स्नान कर लौट रही थी रांची, लातेहार के पास हुआ हादसा, पुत्र-बहू भी जख्मी
झारखंड : झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उनका हाथ फ्रैक्चर है. उनके साथ पुत्र-बहू और चालक को भी गहरी चोट आयी हैं. घटना बुधवार की अहले सुबह 4 बजे लातेहार के सतबरवा में एनएच 75 की है. सांसद को ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महुआ माजी के साथ उनके पुत्र सोमबीत माजी, उनकी बहू कृति और चालक भूपेंद्र को भी गंभीर चोटें आयी हैं. सभी को ऑर्किड में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक वे सभी लोग महाकुंभ स्नान कर रांची वापस लौट रहे थे. इस दौरान लातेहार के सतबरवा में उनकी कार की टक्कर वहां पर पहले खड़े ट्रक से हो गया. बताया जाता है कि थकान की वजह से चालक को झपकी आ गयी. इस कारण यह हादसा हुआ.