जमशेदपुर : जेएन टाटा के जन्मदिन पर आदिवासियों, मूलवासियों, हरिजन और दलितों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए झारखंड मजदूर यूनियन जुबली पार्क गेट पर उपवास पर बैठा है। धरना का नेतृत्व खुद अध्यक्ष दुलाल भुइयां ही कर रहे हैं। दुलाल भुइयां का कहना है कि टाटा कंपनी की ओर से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। इसकी शिकायत करने पर भी टाटा कंपनी के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। दलित सफाई कर्मियों की सीधी बहाली करने की मांग की गई है।
आगे भी किया जाएगा आंदोलन
दुलाल भुइयां का कहना है कि अभी आंदोलन की शुरूआत की गई है। अगर मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो आगे चलकर और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में साथ देने के लिए सभी आदिवासी, मूलवासी, हरिजन और दलित तैयार हैं।