Ranchi : राज्य की राजधानी रांची में दो दिनों में भाजपा नेता अनिल टाइगर और आजसू नेता भूपल साव की नृशंस हत्या के बाद नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया के अपने X हैंडल पर पोस्ट कर सीएम हेमंत सोरेन को हत्याओं की जिम्मेदारी लेने की बात लिखी है. बाबूलाल मरांडी ने लिखा, “@HemantSorenJMM जी, आपको यदि रमज़ान के इफ्तारी खाने और ईद की बधाईयां देने से फुर्सत मिल गई हो, तो राजधानी रांची में दो दिनों के भीतर हुई दो नृशंस हत्याओं की जिम्मेदार भी लें. आपके द्वारा पोषित अपराधियों का वार इतना घातक है कि जनता असमय ही काल के गाल में समा जा रही है. सुहागिनों का सिंदूर मिट जा रहा है, बच्चे अनाथ हो रहे हैं, पूरा परिवार उजड़ जा रहा है. हेमंत जी, विपक्ष तो आपका हर वार झेल जाएगा लेकिन संरक्षित अपराधियों द्वारा जनता पर वार मत कराइए। ये डायलॉग बाजी छोड़कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करिए, अन्यथा विपक्ष भी वार का पलटवार करना जानता है!”