Ranchi : राजधानी रांची में बेलगाम अपराधियों ने एक के बाद एक दूसरी हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला है. अभी भाजपा नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर जहां उनके समर्थकों में रोष का माहौल है, वहीं एक अपराधी ने हत्या की दूसरी वारदात को अंजाम दे डाला है. मामला राजधानी रांची के पंडरा में एक कारोबारी की गला काटकर हत्या का है. घटना बुधवार की शाम करीब पौने सात बजे की है. अपराधियों के हमले में घायल हुए जूता कारोबारी भूपल साहू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. भूपल साहू आजसू पार्टी के रातू प्रखंड के उपाध्यक्ष भी थे. इस मामले में रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
यह कहा प्रत्यक्षदर्शियों ने
मौके पर मौजूद स्थनीय लोगों का कहना है कि विशाल फुटवेयर के संचालक भूपल साहू अपनी दुकान की सीढ़ियों पर खड़े थे. उसी दौरान एक युवक ने भूपल साहू को निशाना बनाते हुए उनके गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उन पर चाकू से इस कदर वार किया गया कि दुकान के बाहर की सीढ़ी खून से लाल हो गई. घटना के वक्त पास में ही एक भंडारे का आयोजन किया गया था, जिसकी वजह से वहां काफी भीड़ थी. स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह फरार हो गया. इस बीच गंभीर रूप से घायल कारोबारी को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद कारोबारी को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल रातू और पंडरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस बीच रांची पुलिस के तमाम वरीय अधिकारियों ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. ताकि घटना का उद्भेदन किया जा सके.