झारखंड : राज्य के हजारीबाग जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही, रूपयों से भरा थैला भी लूटकर फरार हो गए. घटना हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र में रांची-पटना मार्ग पर उच्च विद्यालय सिझुआ के पास मंगलवार की दोपहर 12 बजे की बतायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक शालपर्णी इंडियन पेट्रोल पंप के मैनेजर शंकर रविदास पर अपराधियों ने अचानक फायरिंग कर दी. इस दौरान उन्हों तीन गोली मारी गई. उसके बाद अपराधी अपराधी रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वैसे, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि अपराधियों ने मैनेजर की गोली क्यों मारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामले की जांच पूरा होने के बाद ही घटना से जुड़े सभी पहलुओं के खुलासे की उम्मीद जतायी जा रही है.