रांची।
झारखंड (Jharkhand) के नए डीजीपी (DGP) अजय कुमार सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने 14 फरवरी को ही राज्य के नए डीजीपी के रूप में अजय कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगाई। दरअसल, यूपीएससी पैनल ने जो 3 नाम भेजे थे उसी में से अजय कुमार सिंह को डीजीपी के रूप में चुना गया। नियुक्ति के 1 दिन बाद ही उन्होंने पदभार संभाल लिया।
वही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी।
जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता -डीजीपी
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी. जो चुनौतियां हैं, उसका सामना करेंगे, विधि व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास करेंगे. राज्य के लोगों को पुलिस की सभी सुविधाएं आसानी से मिले, इस पर अधिक जोर रहेगा. उन्होंने बताया कि राज्य से अपराध और नक्सल को खत्म किया जायेगा. राज्य में नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चल रही है, राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की सहायता से कई नक्सल ऑपरेशन चलाकर काफी हद तक नक्सलियों के कब्जे वाले कोर एरिया तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली है. जनता का विश्वास हासिल करने में सफल हुए हैं. जिससे नक्सली बैकफुट पर हैं. नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान को आगे बढ़ाया जायेगा. राज्य में अमन चैन कायम करने, विधि व्यवस्था दुरुस्त करने और कानून का राज स्थापित करने पर काम करेंगे. उन्होने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को और तेज किया जायेगा.