रांची : ईडी के गवाहों को धमकाने के मामले में ईडी की समन पर होटवाल जेल के हेड क्लर्क मंगलवार को ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं. यहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके बाद बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेलर नसीम से ईडी 8 नवंबर को पूछताछ करेगी. 9 नवंबर को जेल अधीक्षक हामिद अख्तर की बारी आएगी.
होटवार जेल के हेड क्लर्क दानिश पर आरोप है कि उसने होटवार जेल में सबूतों को नष्ट करने की साजिश रची है. साथ ही ईडी के गवाहों को भी धमकाने का काम किया है.
3 नवंबर को हुई थी जेल में छापेमारी
पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश और उसके सहयोगियों की ओर से ईडी के अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने की जानकारी मिलने पर ईडी टीम की ओर से 3 नवंबर को जेल में छापेमारी की गई थी.
कोर्ट के आदेश पर हुई थी जेल में छापेमारी
3 नवंबर को कोर्ट के आदेश पर ईडी टीम ने छापेमारी की थी. छापेमारी में ईडी को सबूत भी हाथ लगे थे. दानिश का मोबाइल जब्त किया गया था. मनी लाउंड्रिंग के मामले में गवाहों को दानिश की मोबाइल से ही धमकाया गया था.