चतरा : चतरा पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन का सब जोनल कमांडर बबन भोक्ता उर्फ बबन जी को गिरफ्तार किया है. पुलिस बल को उड़ाने के लिए उसने आइइडी बम भी लगाया था. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Home » JHARKHAND NEWS : माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार
© 2023 INSIDE JHARKHAND.