रांची : पलामू के करीमनडीह गांव की रहनेवाली निर्मला देवी ने सास के साथ विवाद होने के बाद शनिवार को अपने तीन बच्चों के साथ पोखर में कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के बाद लोगों ने एक बच्चे को बचा लिया है जिसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हैदरनगर पसिया टोला की निर्मला का शनिवार की सुबह 8.30 बजे सास के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद वह अपने 4 बच्चों के साथ घर से निकल गई थी.
पहले बच्चों को पोखर में फेंका
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि निर्मला ने पहले अपने चार बच्चों को पोखर में फेंक दिया. इसके बाद वह भी कूद गई. घटना के समय तीन साल की गुड्डी को लोगों ने पोखर से बाहर निकाल लिया, जबकि बाकी के तीनों की मौत हो गई.
निर्मला के पति बाहर करते हैं काम
निर्मला के पति का नाम जवाहिर राम है और वे सिकंदराबाद में रहकर काम करते हैं,. घटना के बाद परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी उन्हें दे दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.