रांची : गवाह विजय हांसदा को भड़काने के मामले में ईडी की ओर से 6 दिसंबर को साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से पूछताछ करेगी. ईडी की ओर से इसके पहले भी दो बार उनसे पूछताछ की जा चुकी है. अब फिर से उन्हें दरबार में हाजिरी लगाने का समन भेजा गया है.
विजय हांसदा की ओर से खुद के गवाही से मुकर जाने के बाद ईडी को इस बिंदु पर जांच करनी पड़ी. इस बीच पाया गया कि साहिबगंज एसपी की ओर से गवाह को भड़का गया है.
सीबीआई की जांच को चुनौती देने का मामला सामने आया
सीबीआई जांच को विजय हांसदा की ओर से चुनौती देने का मामला सामने आया था. इसके बाद साहिबगंज एसपी पर नजर रखी जा रही थी. जांच में पाया गया कि विजय हांसदा को दिल्ली भेजने में एसपी ने ही टिकट व अन्य खर्च का वहन किया था.
वाट्सएप से बातचीत में फंसे एसपी
विजय हांसदा और नौशाद आलम की वाट्सएप पर जो बातचीत हुई थी. उसकी डिटेल मिलने के बाद पहली बार उन्हें 22 नवंबर को समन भेजा गया था.