रांची : मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन में गवाहों को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज के तत्कालीन एसपी नौशाद आलम मंगलवार को ईडी के दफ्तर पहुंचे. यहां पर एसपी से पूछताछ की जा रही है. पहली बार जब ईडी की ओर उन्हें समन जारी किया गया था तब उन्होंने ईडी दफ्तर जाना मुनासिब नहीं समझा था. दूसरी बार समन जारी होते ही वे ईडी दफ्तर खींचे चले आए.
पहली बार जब 22 नवंबर को ईडी की ओर से एसपी को समन भेजा गया था तब तत्कालीन एसपी ने समन को लेकर समय की मांग की थी. इसके बाद उन्हें समय देते हुए दोबारा समन भेजा गया था. अभी ईडी नौशाद आलम से पूछताछ कर रही है.