Ranchi : राजधानी रांची के लालपुर थाना पुलिस और शहर सीओ की मौजूदगी में एक साल पहले राहुल मिंज की हुई मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए उसके शव को कब्र से बाहर निकाला गया. अब फोरेंसिक जांच के बाद उसकी मौत की हकीकत पता चल पाएगा. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई थी. उसके बाद शव को बाहर निकालने के लिए हाई कोर्ट का निर्देश मिलते ही कारवाई शुरू की गई. यह कहना गलत नहीं होगा कि कब्र से निकली लाश खुद अपनी मौत की गवाही अब देते हुए नजर आएंगी.
बहन ने जतायी थी हत्या की आशंका
दरअसल राहुल मिंज की मौत 2 जून 2022 को हो गई थी. उसके बाद उसके शव को लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया था, लेकिन मामले में नया मोड़ तब आ गया जब राहुल की बहन कुसुम मिंज ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट पहुंची. हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद राहुल के मौत मामले में रांची के लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. अब पुलिस यह जांच में जुट गई है कि राहुल की मौत स्वाभाविक है या फिर इसके पीछे किसी की साजिश थी.
अत्यधिक शराब का सेवन मानी गई थी मौत की वजह
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ चुका राहुल मिंज नौकरी की तलाश में था. 2 जून 2022 को वह अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में गया था. वहां अचानाक उसकी मौत हो गयी. तब अत्यधिक शराब के सेवन के चलते राहुल की मौत मानी जा रही थी, लेकिन उसकी बहन कुसुम मिंज को इस थ्योरी पर विश्वास नही था. उनकी नजर में राहुल की हत्या जमीन हड़पने की नियत से की गई. हालांकि जांच के बाद ही पता चल पायेगा राहुल की मौत स्वाभिवक थी या फिर वह किसी गहरी साजिश का शिकार बन गया.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : दुनिया के लगभग सभी टॉप कंपनियों में पदस्थापित हैं एक्सलर्स : रणवीर सिन्हा