झारखंड : राज्य के पाकुड़ जिले के हिरणपुर-कोटालपोखर मेन रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखा गया. इस कारण एक दस चक्का हाईवा से चालक नियंत्रण खो बैठा और महारो बाड़ा पुल के पास एक पेड़ से टकराकर हाईवा 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस भीषण हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, फिर भी राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक तो वाहन ओवरलोड था, उस पर उसकी रफ्तार काफी तेज थी. इस कारण यह हासदा हुआ. घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरु कर दिया. आगे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.