Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रांची पहुंच गये हैं. यहां रांची एयरपोर्ट पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मंगलवार की रात के करीब 9:30 बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचे. इसके बाद उनका काफिला लगभग 9:45 बजे एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना हुआ. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सड़क के दोनों किनारे कई घंटे से इंतजार कर रहे कतारबद्ध लोग उन्हें देखते ही उत्साह से भर गए. एयरपोर्ट से राजभवन तक का लगभग 10 किलोमीटर का रास्ता लोगों के हुजूम से भरा पड़ा दिख रहा था.
खूब लगे मोदी-मोदी के नारे, हुई फूलों की बारिश
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन रास्तों से गुजर रहे थे, लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. साथ ही, जगह-जगह पर लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूलों की बारिश की और हाथ हिलाकर उनका स्वागत करते दिखे. राज भवन जाने के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रांची के और घोड़ा चौक के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वहां से बाहर निकले और हाथ हिलाकर लोगों के अभिवादन को स्वीकार किया.
लोगों का उत्साह व उमंग देख पीएम हुये अभिभूत
इस बीच लोगों के उत्साह और उमंग को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी अभिभूत रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 10:40 पर राज भवन पहुंचे. लगभग 55 मिनट के रोड शो में हर जगह लोग उनके अभिवादन के लिए खड़े दिखे. बाद में हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब से देखने का सपना रांची के लोगों का पूरा हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से कनेक्ट होने के लिए अपने सुरक्षा का भी ख्याल नहीं रखते हैं. वे लोगों से इतना अधिक प्यार करते हैं कि गाड़ी रुकवाकर कर उनका अभिवादन स्वीकार करते हैं.