JHARKHAND NEWS :राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय में दस बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले के एसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी मौजूद थे. इस दौरान थानों में लंबित मामले, पिछले तीन साल में दर्ज केस के आंकड़े, निष्पादित केस की सूची और संगठित अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर चर्चा की गई.
इसके अलावा विभिन्न थानों में लंबित केस की लिस्ट, मानव तस्करी के वैसे मामले, वारंट व कुर्की निष्पादन की स्थिति की भी समीक्षा डीजीपी ने की. बाद में पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखंड पुलिस बहुत जल्दी अपराधियों की सारी संपत्ति जब्त करेगी. रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद समेत कुछ जिलों में सक्रिय अपराधियों के गिरोह पर नियंत्रण के लिए पुलिस सख्त कदम उठाने जा रही है.