Ranchi : झारखंड में चल रही सियासी संकट ने आखिरकार एक नया मोड़ ले ही लिया. ताजा जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा दे दिया है. अब सरायकेला के विधायक सह राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बताया जाता है कि चंपई सोरेन के साथ सभी 42 विधायक राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी द्वारा गिरफ्तार होने की भी खबर है. (नीचे भी पढ़ें)
ईडी बुधवार की दोपहर करीब एक बजे से पूछताछ कर रही थी. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी बात सामने आ रही है कि ईडी के अधिकारियों ने गिरफ्तारी से पहले ही मुख्यमंत्री को इस बात की सूचना दे दी गई थी कि उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसके बाद मुख्य सचिव एल खियांग्ते और डीजीपी अजय सिंह भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. इस बीच माना जा रहा है कि विधायकों को राजभवन ले जाने के बाद जल्द ही सूबे के नये मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा. अब देखना होगा कि झारखंड में छायी यह सिसायी संकट आगे किस मोड़ पर आकर ठहरती है.