Ranchi : झारखंड में चल रही सियासी संकट ने आखिरकार एक नया मोड़ ले ही लिया. ताजा जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस्तीफा दे दिया है. अब सरायकेला के विधायक सह राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. बताया जाता है कि चंपई सोरेन के साथ सभी 42 विधायक राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी द्वारा गिरफ्तार होने की भी खबर है. (नीचे भी पढ़ें)
