Ranchi : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर होटवार जेल ले जाया गया है. पीएमएल कोर्ट ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. उसके बाद करीब पांच बजे उन्हें भारी सुरक्षा के बीच होटवार जेल ले जाया गया. उनके रिमांड पर फैसला 2 फरवरी को सुनाया जाएगा. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नजर आएं. दूसरी ओर, महागठबंध के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राजभवन से पांच विधायकों के साथ मिलने के लिए बुलाने का न्योता आने के बाद मंत्रीमंडल का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है.
सीता सोरेन हो सकती है डिप्टी सीएम
