Ranchi : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार कर होटवार जेल ले जाया गया है. पीएमएल कोर्ट ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. उसके बाद करीब पांच बजे उन्हें भारी सुरक्षा के बीच होटवार जेल ले जाया गया. उनके रिमांड पर फैसला 2 फरवरी को सुनाया जाएगा. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नजर आएं. दूसरी ओर, महागठबंध के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राजभवन से पांच विधायकों के साथ मिलने के लिए बुलाने का न्योता आने के बाद मंत्रीमंडल का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है.
सीता सोरेन हो सकती है डिप्टी सीएम
इस बीच सूत्रों की मानें तो चंपई सोरेन यदि मुख्यमंत्री बनें तो गृह मंत्रालय भी अपने पास रखेंगे. वहीं, झामुमो से सीता सोरेन डिप्टी सीएम हो सकती है. बताया जा रहा है कि पहले से ही नाराज चल रही सीता सोरेन मुख्यमंत्री बनना चाहती थी. हालांकि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने उन्हें मना लिया. उसके बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने जाने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा जो खबरें छनकर सामने आ रही है उसके मुताबिक आलमगीर आलम का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है. हफीजुल हसन के पास खेल मंत्रालय समेत पहले वाले विभाग रहेंगे. इसके अलावा कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह को शिक्षा विभाग दिया जा सकता है. सविता महतो को वन एवं पर्यावरण विभाग मिल सकता है, जबकि बेबी महतो के पास उनके पुराने विभाग रहेंगे. वहीं, कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी भी इस बार मंत्रीमंडल में शामिल रह सकते हैं. वैसे, अंतिम समय में नयी सरकार के इस मंत्रीमंडल के इस खाके में फेरबदल की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है.