अभिषेक पाठक
रांची।
झारखंड में सियासी हलचल के बीच जिस बात का अंदेशा लगाया जा रहा था आखिरकार वही हुआ। मंगलवार की दोपहर महागठबंधन विधायकों को एयरलिफ्ट कर दिया गया. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यूपीए विधायकों को इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर शिफ्ट कर दिया है। वीओ— यूपीए विधायक दो बसों में सवार हो कर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे थे. जिन्हें विमान में शिफ्ट करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक रणनीति के तहत विधायकों को शिफ्ट किया गया है. इस तरह की परंपरा पहले से भी रही है। भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से हॉर्स ट्रेडिंग का खेल खेलती है. समय आने पर इसका करारा जवाब दिया जाएगा। गौर तलब है कि ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट मामले में सीएम हेमंत सोरेन की विधायकी खतरे में है. इसे लेकर चुनाव आयोग की अधिसूचना आनी है. जिसे देखते हुए अपनी सरकार को बचाने के लिए यूपीए के सभी विधायको को सीएम ने रायपुर शिफ्ट किया है लेकिन खुद वे रांची में ही हैं।