Raj Kishor
Ranchi : सूबे की राजनीति में अजीबोगरीब संकट की स्थिति उत्पन्न होती दिखने लगी है. खबरों पर गौर करें तो बुधवार की शाम तक मुख्यमंत्री आवास के पिछले दरवाजे से दो लग्जरी बसों को भी अंदर जाते हुए देखा गया है. इससे यह सवाल भी उठने लगा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष किसी विकट परिस्थिति के उत्पन्न होने पर कहीं नई सरकार बनाने का दावा पेश करने की महागठबंधन की ओर से तैयारी तो नहीं की जा रही है? वैसे, इसे लेकर फिलहाल सिर्फ कयास ही लगाये जा रहे हैं. इस संबंध में पुख्ता तौर पर बोलने की स्थिति में कोई नहीं है. इस बीच चर्चाओं पर गौर करें तो यह भी कहा जा रहा है कि मौजूदा राजनीतिक संकट को भांपते हुये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सरकार में शामिल सभी मंत्रियों और विधायकों को एकजुट रखने के लिए किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, सच क्या है यह आनेवाला वक्त ही बताएगा.
भाजपा सांसद का निशिकांत दूबे का दावा
