रांची। झारखंड में राजनीतिक दिन पर दिन गरम हो चुकी है। वही शुकवार को दो बार बैठक होने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रांची स्थित सरकारी आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हो रही है। इस बैठक में पूर्वाह्न 11 बजे से ही यूपीए विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज बैठक में शामिल होने वाले विधायक पूरी तैयारी से आये, वे अपने साथ कुछ कपड़े और खाने-पीने का सामान रखे हुए है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है वे झारखंड से शिफ्ट करने की तैयारी है।
यूपीए विधायकों के बैग के साथ आने की जानकारी उनके वाहन में रखे बैग और खाने-पीने के सामानों से हुई। सीएम हाउस पहुंची कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय के वाहन का डिक्की अचानक खुल गया, जिसमें उनके साथ बैग होने की जानकारी मीडिया को मिली। वाहन में खाने-पीने के भी कई सामान रखे थे। इस संबंध में दीपिका पांडेय ने कहा कि उन्हें भी वीकेंड मनाने का अधिकार है। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वह कहां जाने वाली है, तो वह बताती है कि अभी उसकी जानकारी उनके पास नहीं हैं। मीडिया के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली कि आधी रात से ही विधायकों को बाहर ले जाया जा रहा है, ऐसे में वह भी पूरी तैयारी के साथ पहुंची है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कहां जाना है, इसकी जानकारी अभी उन्हें नहीं है। साथ ही विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने यह भी कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र महागामा राजधानी से काफी दूर है। वहीं कई दिनों तक उन्हें रांची में रहना पड़ता है और दिल्ली जाना पड़ता है, इस कारण उनके वाहन में हमेशा बैग रहता है।
इसी तरह से बैग के साथ पहुंचे कांग्रेस के दूसरे विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि अभी वे सीधे वे अपने विधानसभा क्षेत्र से आ रहे है, इस कारण उनके वाहन में बैग है।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बैठक में शामिल होने सीएम आवास पहुंचे। उन्होंने दावा किया कहा-यूपीए के सभी विधायक एकजुट है, जेएमएक-कांग्रेस के कई विधायक और सांसद एक-एक कर मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे है।
जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि गठबंधन के सभी विधायक एकजुट है। उन्होंने कहा कि अभी राज्यपाल का फैसला आना बाकी है, फैसला आने के बाद सर्वसम्मति से कोई भी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब भी परिवार में संकट आता है, तो सभी एक साथ बैठना पसंद करते हैं।
जेएमएम सांसद विजय सांसद ने कहा कि वे जब रांची में रहते है, तो अक्सर मुख्यमंत्री आवास आते है, अभी ताजा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा के लिए सभी विधायक पहुंच रहे है, फिलहाल राज्यपाल के फैसले का इंतजार किया जा रहा है और यूपीए के सभी विधायक एकजुट हैं।
दूसरी तरफ सीएम आवास पहुंचे कांग्रेस-जेएमएम के कई विधायकों ने छत्तीसगढ़ जाने की संभावना से इंकार किया। बैठक में आने वाले कई विधायक और अभी कुछ भी मीडिया में बोलने से इंकार कर रहे है। वे सभी मीडियाकर्मियो ं से बचते हुए सीधे अंदर चल रहे हैं