रांची। झारखंड में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ यूपीए के सभी विधायक शनिवार को तीन लग्जरी बसों में बैठ कर एक साथ रांची-खूंटी सीमा पर लापुंग प्रखंड के लतरातू डैम पहुंचे। लतरातू डैम में बोटिंग और शानदार पार्टी के साथ तनाव करने की कोशिश की। कुछ घंटे बाद सभी विधायक वापस मुख्यमंत्री आवास लौट आएंगे और देर शाम यूपीए विधायकों की फिर से बैठक होगी। इसके अलावा झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय रांची आ रहे है। देर शाम कांग्रेस विधायक दल की भी अलग से बैठक बुलायी गयी है।
लतरातू डैम के निकट डुमरगढ़ी गेस्ट हाउस में यूपीए विधायकों के लिए शानदार टेंट की व्यवस्था की गयी थी। यहां अलग-अलग टेंटों में विधायकों को ठहराया गया था, खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य के बीच लतरातू डैम में विधायकों के लिए बोटिंग की भी व्यवस्था की गयी थी। इस दौरान विधायकों के लिए लजीज व्यंजनों का भी प्रबंध था।
यूपीए विधायकों की एकजुटता दिखाने के लिए मुख्यमंत्री सभी विधायकों के साथ लतरातू डैम रिजॉर्ट का सैर कराया गया। इस दौरान आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे और उस क्षेत्र में पत्रकारों के जाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी थी।
इससे पहले सीएम आवास से तीन लग्जरी वोल्वो बस में सवार होकर सभी विधायक लतरातू डैम पहुंचे थे। इस पिकनिक के माध्यम से यूपीए विधायकों की एकजुटता दर्शाने की कोशिश की गयी। साथ ही भाजपा को यह मैसेज देने का काम किया गया, यूपीए के सभी विधायक एकजुट है और सरकार को कोई खतरा नहीं है।
मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और सभी यूपीए विधायक लतरातु डैम में पिकनिक मनाने के बाद सभी विधायक शाम में वापस लौटेंगे। शाम में एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायकों की बैठक होगी। बाद में कांग्रेस विधायकों की भी अलग से बैठक होगी।