रांची।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लाभ के पद पर रहते हुए खनन का पट्टा हासिल करने के मामले में निर्वाचन आयोग ने सुनवाई पूरी होने के बाद बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि निर्वाचन आयोग ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिश क्या की है।वही इसके साथ ही झारखंड की राजनीति गरमा गई है।वही इसके साथ ही सत्ता पक्ष के साथ साथ साथ विपक्ष की बयानबाजी तेज कर दी हैं।
शाम को होगी UPA की बैठक
वही दुसरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवास पर यूपीए की बैठक समाप्त हो गई। बैठक में गठबंधन के सभी दलों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति एकजुटता दिखायी। वही बैठक से बाहर निकले नेताओं ने बताया कि राजभवन से चिट्ठी मिलने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। वही दुसरी ओर यूपीए की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतरहाट रवाना हो गये है। बैठक से बाहर निकलने के बाद विधायकों ने बताया कि शाम 7 बजे फिर से बैठक होगी।वही सभी एमएलए को रात्रिभोज में जुटने के लिए कहा गया है।
भाजपा के 16 विधायक संपर्क में – सुप्रीयों भट्टाचार्य
वही झामुमो के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया है कि भाजपा के 16 विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों कहा हैं कि यूपीए का कोई विधायक छत्तीसगढ़ नहीं जा रहा है। सभी झारखंड में ही रहेंगे। भट्टाचार्य का दावा हैं कि हमारे पास 50 से ज्यादा विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जब भी राज्यपाल कहेंगे हम बहुमत साबित करेंगे।
राजभवन के निर्देश आने के बाद आगे का निर्णय – कॉग्रेस
वही बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राजभवन से निर्देश आने के बाद निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कांग्रेस का कोई विधायक छत्तीसगढ़ नहीं जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि सब ठीक है। हमारी सरकार बहुमत में है। हमारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जो कहेंगी, हम उसका पालन करेंगे।वही कांग्रेस से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद का कहना है कि मौजूदा समय की स्थिति को देखते हुए हमें निर्देशित किया गया है कि अभी कुछ दिनों तक बैठक के दौर में उपस्थित रहे।