जमशेदपुर।
कोलकाता कैश कांड मामले में तीन महीने बाद कोलकत्ता हाईकोर्ट से जमानत मिलते ही झारखंड के तीनों कांग्रेसी
विधायक डॉ इरफान अंसारी, विधायक विक्सल कोंगड़ी और विधायक राजेश कच्छप गुरुवार देर रात जमशेदपुर के
रास्ते रांची के लिए निकले.
इस दौरान तीनों नेताओं ने जमशेदपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तीनों विधायकों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
वहीं तीनों विधायकों ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, कि कोलकाता हाईकोर्ट ने बंगाल पुलिस
के एफआईआर पर प्रश्नचिन्ह उठाया है.
उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा. हालांकि इस दौरान तीनों विधायकों का दर्द छलक पड़ा.
जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह पर जमकर निशाना साधा.
वहीं पार्टी आलाकमान पर एक पक्षीय बात सुनते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही.
उन्होंने कहा पार्टी आलाकमान से मिलकर अपनी बातों को रख लूंगा. कल विधानसभा की विशेष सत्र है वहां भी अपनी बात रखूंगा. मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें सारी घटना से अवगत कराऊंगा. उन्होंने कहा कि जनता का सेवक हूं जनता की भलाई के लिए हम लोग कोलकाता गए थे. मगर साजिश के तहत उन्हें फंसा दिया गया. उन्होंने चुनौती देते हुए अनूप सिंह से कहा कि सरकार गिराने की साजिश से संबंधित प्रमाण पत्र उन्हें देना होगा. उन्होंने हिरासत की अवधि में जनता से मिले समर्थन का आभार जताया और कहा जमीन से जुड़ा नेता हूं, जमीन पर रहकर सोचता हूं. न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है इंसाफ जरूर मिलेगा. करीब आधे घंटे तक तीनों विधायक रुके और कार्यकर्ताओं से मिलकर फिर रांची के लिए रवाना हो गए.