Ranchi : झारखंड के हुसैनाबाद से एनसीपी (अजीत गुट) के एकमात्र विधायक कमलेश सिंह ने बुधवार को हेमंत सोरेन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. अपने रांची स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर उन्होंने यह घोषणा की. इस दौरान विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि हमने सरकार को हरसंभव समर्थन किया. बावजूद इसके सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर सकी. हेमंत सरकार जनता के आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरी. इस कारण हमने अपना समर्थन वापस ले लिया है.
हुसैनाबाद को जिला नहीं बनाने पर जतायी नाराजगी
मौके पर विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि उनके द्वारा हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग पिछले लंबे समय से राज्य सरकार की जा रहा थी. इसके लिए उन्होंने सरकार को 31 अक्टूबर तक का समय भी दिया था. इस दौरान हुसैनाबाद को जिला बनाए जाने से संबंधित सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. इस पर विधायक कमलेश सिंह ने नाराजगी जताई. साथ ही, इसे सरकार से समर्थन वापस लेने का मुख्य कारण भी बताया है.
दिसंबर 2019 में दिया था समर्थन
विधायक कमलेश सिंह ने दिसंबर 2019 में राज्य सरकार को अपना समर्थन दिया था. विधायक ने उन खबरों का भी खंडन किया जिसमें कहा गया है कि सरकार ने उनसे कोई समर्थन नहीं मांगा था. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लिखित रूप से समर्थन करने की अपील की गई थी.