RANCHI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का सौंवा एपिसोड आगामी 30 अप्रैल प्रसारित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम को यादगार बनाने की झारखंड में तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं, कार्यक्रम को लेकर राजधानी रांची समेत राज्यभर के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है.
भाजपा कार्यकर्ता मनाएंगे दीपोत्सव
इस बीच राजधानी रांची में मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता 29 अप्रैल को ही इसे दीपोत्सव के रूप में मनाएंगे. इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए झारखंड के 81 विधानसभा में कुल 8100 स्थान पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश के 3.5 लाख बूथों में 3.5 करोड़ लोग इस कार्यक्रम को उत्साह के रूप में मनाएंगे. यह कार्यक्रम दुनिया का सर्वाधिक सुना जाने वाला कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम को सुनने से कई लोगों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव आये हैं.
जमशेदपुर में भाजपा महानगर ने किया पोस्टर विमोचन
इधर, जमशेदपुर में भी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के सौंवे एपिसोड को सफल बनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. इसे लेकर शुक्रवार को भाजपा महानगर की ओर से पार्टी के जिला कार्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो की उपस्थिति मे पोस्टर विमोचन किया गया. इस मौके भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव सहित पार्टी से जुड़े नेता व कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात मे कई ऐसी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की हैं, जो देश की ज्वलंत समस्या थी और आज उस पर काफ़ी हद तक सफलता भी पाई गई है. उन्होने तमाम जिले वासियों से इस कार्यक्रम के सौंवे संस्करण को सुनने की अपील भी की.