Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म शुक्रवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंच गईं हैं. वे राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी. कल शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह में हिस्सा लेंगी. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उनकी सुरक्षा में 10 आईपीएस, 20 डीएसपी स्तर के अधिकारी और 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती किया गया है. साथ ही, सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी रांची के एयरपोर्ट से राजभवन तक जाने वाले रास्ते पर और राजभवन से बीआईटी मेसरा तक जाने वाली सड़क के दोनों तरफ जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं, कई जगह ड्रॉप गेट भी बनाये गये हैं. दूसरी ओर, बीआईटी मेसरा के प्लेटिनम जुबली समारोह की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है.