झारखंड : राजधानी रांची में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना नामकुम क्षेत्र के रईसा मोड़ के पास की है. यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. (नीचे भी पढ़ें)
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे रांची से जमशेदपुर जा रही स्कॉर्पियो ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक स्टेयरिंग में फंस गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, आगे की सीट पर बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा पीछे सीट पर बैठे लोग भी घायल हुए. इस बीच स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा गया.