झारखंड : राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में पेड़ से झूलता एक युवक का शव बरामद किया गया है. मामला हाहाप गांव के पीढ़ी टोला का है. स्थानीय लोगों ने जब पेड़ से लटकते हुए शव को देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद नामकुम थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान खूंटी जिले के निवासी के रूप में की गई है. इधर शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. साथ ही, लोगों के बीच दहशत का माहौल है. बहरहाल, पुलिस मामले से जुड़े हर बिंदुओं की गहन जांच में जुटी है. मामला आत्महत्या का है या किसी साजिश के तहत युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. यह पुलिस की जांच का मुख्य विषय बना हुआ है. जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस के किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने का उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश भी की जा रही है. पुलिस को इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. इससे जांच में काफी मदद मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.