Ranchi : रांची लोकसभा सीट पर मतगणना का दौर जारी है. यहां बारहवें राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी है. इस राउंड में संजय सेठ को 460307 वोट मिले हैं, जबकि यशस्विनी सहाय को 367169 वोट मिले हैं. इस तरह बारहवें राउंड की गिनती में संजय सेठ 93138 वोटों से आगे चल रहे हैं.
इससे पहले दसवें राउंड में संजय सेठ को 387901 वोट मिले तो यशस्विनी सहाय को 309221 वोट मिले. दसवे राउंड में भी की गिनती के साथ ही संजय सेठ 78680 वोट से आगे चल रहे थे. इससे पहले आठवें राउंड में भी संजय सेठ को 320542 और यशस्विनी सहाय को 235788 वोट मिले. इससे पहले छठे राउंड में संजय सेठ को 38576 और यशस्विनी को 29767 वोट मिले. छठे राउंड में संजय सेठ 86800 वोट से आगे रहे. इससे पहले पांचवे राउंड में संजय सेठ को 42860 और यशस्विनी को 29078 मिले. वहीं पांचवे राउंड में 77991 वोटों के अंतर से संजय सेठ आगे रहे. (नीचे भी पढ़ें)
इससे पहले चौैथे राउंड में संजय सेठ को 170089 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को 105880 वोट मिले. तीसरे राउंड की गिनती के बाद एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ 39306 वोट से आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को 121976 और कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को 82373 वोट मिले हैं. पहले राउंड में संजय सेठ को 37919 और यशस्विनी को 30096 वोट मिले थे. वहीं दूसरे राउंड में संजय सेठ को 42505 और यशस्विनी को 26618 वोट मिले थे. तीसरे राउंड में संजय सेठ को 41552 और यशस्विनी को 25659 वोट मिले.