Ranchi : राजधानी रांची में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं. हालत यह है कि पुलिस चोरों के आगे बेबस होती नजर आ रही है. इसकी वजह बीते एक सप्ताह में दर्जनभर से ज्यादा घरों हुई चोरी की घटना है. पुलिस उन घटनाओं का खुलासा करती तब तक चोरों ने एक और घटना को अंजाम दे दिया है. (नीचे भी पढ़ें)
ताजा मामला बरियातू थाना क्षेत्र के प्रह्लाद एन्क्लेव अपार्टमेंट का है, जहां चोरों ने दिन दहाड़े दो फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया और घर में रखे जेवर के अलावा 5 लाख से अधिक नकद रूपये ले उड़े. ये दोनों परिवार के लोग कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे. जिनके फ्लैट में चोरी हुई उसमें संतोष कुमार मलिक और वीरेंद्र कुमार का फ्लैट शामिल है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, लेकिन पुलिस को घटना से जुड़े कुछ खास सुराग हाथ लगने की बात अभी सामने नहीं आ रही है.