Ranchi : केंद्रीय योजना के तहत देशभर में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर बेहतर काम किया जा रहा है. इसी क्रम में केंद्र सरकार के प्रयास से नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए रांची में बहु प्रतीक्षित रातू एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है. इस ढाई किलोमीटर लंबे रातू एलिवेटेड रोड के निर्माण में लगभत 533 करोड़ की लागत अनुमानित है. गुणवत्तापूर्वक सड़क के निर्माण कार्य को देखते हुए लोगों में उम्मीद जागी है कि उन्हें बहुत जल्द जाम से निजात मिलेगी. बता दें कि रातू एलिवेटेड रोड का निर्माण रांची के जाकिर हुसैन पार्क से लेकर आईटीआई तक किया जा रहा है. एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एनएचआई की ओर से किया जा रहा है.
स्थानीय लोगो में खुशी
रातु एलिवेटेड रोड बनने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. इनका कहना है कि संभवत: यह पहला रोड होगा, जिसका निर्माण कार्य बगैर लेट लतीफी के तय समय पर पूरा हो जाएगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.
दूसरे राज्य के लोग भी कार्य से प्रभावित
दूसरे राज्यों से आए लोग भी रांची में चल रहे निर्माण कार्य से काफी प्रभावित दिख रहे हैं. इनका कहना है कि झारखंड समेत देश के सभी राज्यों में केंद्र सरकार की ओर से आधारभूत संरचना को मजबूत बनाया जा रहा है. लोगों को इस बात की और अधिक खुशी है कि सरकार के ऐसे प्रयासों से बड़े पैमाने पर रोजगार का भी सृजन किया जा रहा है. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे हैं सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों से लोगों को काफी राहत मिल रही है.
यातायात व्यवस्था होगी दुरूस्त : ट्रैफिक एसपी
वहीं, फ्लाईओवर निर्माण के बारे में ट्रैफिक एसपी का कहना है कि किसी भी राजधानी वाले शहर में ट्रैफिक से निजात पाने का पहला कदम होता है फ्लाईओवर का निर्माण, जो रांची शहर में काफी तेजी से हो रहा है. इसके तेजी से निर्माण कार्य के लिए हर संभव मदद हमारी ओर से किया जा रहा है.