Home » JHARKHAND : मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ को लेकर राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था में की गयी बढ़ोत्तरी, सीएम आवास व भाजपा प्रदेश कार्यालय सहित विभिन्न इलाकों में व्यवस्था चाक-चौबंद
JHARKHAND : मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ को लेकर राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था में की गयी बढ़ोत्तरी, सीएम आवास व भाजपा प्रदेश कार्यालय सहित विभिन्न इलाकों में व्यवस्था चाक-चौबंद
Ranchi : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को ईडी एकबार फिर मुख्यमंत्री आवास जाकर पूछताछ करेगी. ईडी की यह पूछताछ लैंडस्केप मामले में मुख्यमंत्री से की जानी है. इसे लेकर पूरे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद कर दिया है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरूस्त की गई है. साथ ही, राजधानी के विभिन्न इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. (नीचे भी पढ़ें)
इस बीच मुख्यमंत्री आवास के आसपास के क्षेत्र में धारा 144 भी लागू की गई है. यहां बता दें कि ईडी की कार्रवाई को लेकर झामुमो नेताओं में नाराजगी है. पार्टी कार्यकर्ता लगातार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, इसे लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था खासतौर पर पुख्ता किया गया है.
सरकार पूरा करेगी कार्यकाल : महुआ माजी
इस बीच राज्यसभा सांसद महुआ माजी मुख्यमंत्री आवास पहुंची. उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री से ईडी की पूछताछ को लेकर कहा कि कानूनी तौर पर सभी विषय बिंदु सही है. राज्य की विपक्षी पार्टी सरकार को अस्थिर करने का लगातार प्रयास कर रही है. बावजूद इसके यह सरकार वर्तमान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 5 साल पूरा करेगी. वही मुख्यमंत्री के दूसरे विकल्प के सवाल पर कहा कि जब जैसी परिस्थितियों आएगी तब अवगत करा दी जाएगी. जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवाज से पैसे की बरामदी के मामले में उन्होंने कहा कि वैसे तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं और पार्टी चलाने के लिए फंड में पैसा होता है. उस फंड में विधायक और सांसद अपने वेतन से पैसा जमा करते हैं.