Ranchi : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को ईडी एकबार फिर मुख्यमंत्री आवास जाकर पूछताछ करेगी. ईडी की यह पूछताछ लैंडस्केप मामले में मुख्यमंत्री से की जानी है. इसे लेकर पूरे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद कर दिया है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, वहीं भाजपा के प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरूस्त की गई है. साथ ही, राजधानी के विभिन्न इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. (नीचे भी पढ़ें)

इस बीच मुख्यमंत्री आवास के आसपास के क्षेत्र में धारा 144 भी लागू की गई है. यहां बता दें कि ईडी की कार्रवाई को लेकर झामुमो नेताओं में नाराजगी है. पार्टी कार्यकर्ता लगातार सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं, इसे लेकर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था खासतौर पर पुख्ता किया गया है.
सरकार पूरा करेगी कार्यकाल : महुआ माजी
