Ranchi : झारखंड उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज कुमार मंगलवार को न्यायालय कक्ष से सुनवाई कर बाहर निकलते ही मूर्छित होकर गिर पड़े. उसी दौरान अपने केस के लिए आए हुए एक चिकित्सक ने आकस्मिक सेवा प्रदान करते हुए उन्हें प्राथमिक चिकित्सा प्रदान किया. उसके बाद अधिवक्ता सूरज कुमार को तत्काल नजदीक के पारस अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बावजूद इसके, इतने जद्दोजहद और प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. अधिवक्ता सूरज कुमार के निधन की खबर मिलते ही उनके सगे-संबंधियों, परिचितों और न्यायालय से जुड़े लोगों में देखते ही देखते शोक की लहर दौड़ पड़ी. इस बीच उनके निधन की सूचना मिलते ही न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय, न्यायमूर्ति अरुण कुमार राय, महाधिवक्ता राजीव रंजन, अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार, धीरज कुमार, नवीन कुमार, अशोक कुमार, राम सुभग सिंह, एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ता पारस अस्पताल पहुंचे. सबों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है. अधिवक्ता सूरज कुमार अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र जो कि एक ग्यारहवीं एवं एक अष्टम वर्ग का छात्र है, छोड़ गए हैं. वे बेहद ही मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. सबों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और ऐसे कठिन समय में उनके परिजनों को सहनशक्ति देने की कामना की है.