Ranchi : झारखंड सरकार ने बदलते मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय फिर से बदलाव किया है. सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी किया गया है. इसके तहत स्कूलों को अपने समय के मुताबिक स्कूल का संचालन करने की बात कही गई है. सरकारी स्कूलों में अब 30 जून तक सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक कक्षाएं चलेगी, वहीं, 1 जुलाई से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक कक्षाएं चलेगी, जबकि निजी स्कूल अपने पुराने समय के मुताबिक कक्षाएं चला सकेंगे. हालांकि, दिये गये आरटीई के नियम के मुताबिक कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. मालूम हो कि गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक चलाने का आदेश दिया था. इस बीच मौसम में बदलाव आ गया है. इसे लेकर स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है.